लेखदतिया की बौद्धिक संपदा के कुछ प्रतिमानडॉ.के बी एल पाण्डेयदतिया में साहित्य और कला की समृद्ध परंपरा के साथ ही कुछ ही दशकों पहले यहां गंभीर और प्रचंड बौद्धिकता का भी असाधारण बना रहा है । रचनात्मक साहित्य और कला साधना के अतिरिक्त कुछ नाम ऐसे हैं जो दर्शन, इतिहास,पुरातत्त्व और सामाजिक वैचारिकी के क्षेत्र में गहरे उतरे हैं। अकल्पनीय अध्ययनशीलता के साथ ही उनका विमर्श और विवेचन ज्ञान के आयामों का विस्तार करता था , सर्व श्री राधाचरण गोस्वामी, पंडित सुधाकर शुक्ल, हित किशोर पश्तो सोSहम , रघुवीर दास कनकने इस प्रभामंडल के कुछ प्रोज्ज्वल नक्षत्र हैं । हम