लोक संस्कृति स्थिर व गतिशील होती है 

  • 4k
  • 1.4k

o लोक संस्कृति स्थिर व गतिशील होती है केबीएल पाण्डेय का इंटरव्यूप्रश्न 1 आपके मतानुसार लोक संस्कृति से क्या आशय है?केबीएल पाण्डेय-काफी समय तक संस्कृति के ऐसे विभाजन हम नहीं देखते हैं, जहां लोक और अभिजात्य संस्कृति में संस्कृति बंटी हुई हो । संस्कृति के अंतर्गत ही हम अपने प्राचीन समय को अपने अतीत में जो उपलब्धियां हमने प्राप्त की हैं, अपने आप को बनाया है, जिस नाम से हम जाने जाते हैं, वह केवल संस्कृति शब्द से परिभाषित होता है। यह अभी कुछ पहले की शताब्दियों पहले ही हमारे यह विभाजन हुए हैं। विशेष रूप से जब से अंग्रेजी