विश्वास - कहानी दो दोस्तों की - 10

  • 4.8k
  • 2.4k

विश्वास (भाग --10)टीना को रात की खामोशी कई बार इतना बेचैन करती है कि दवा खाने के बाद भी नींद आँखों से कोसों दूर भाग जाती है। हम सबके साथ कभी न कभी ऐसा ही तो होता है , जब दिनभर बहुत बिजी रहने के बाद भी रात को कुछ बातें या यादें हमें घेर कर नींद को पास ही नहीं फटकने देती। मेरे साथ तो अक्सर होता रहता है। टीना को स्कूल कॉलेज की यादें और दोस्त बहुत याद आते हैंं। एक्सिडेंट से पहले वाली टीना उसको जागने पर मजबूर कर देती है उसके ऊपर ये निराशा कि वो