समीक्षा कहानी संग्रह

  • 3.1k
  • 1.1k

डॉ प्रणव भारती जी वरिष्ठ कहानीकार उपन्यासकार जब मेरी कहानियाँ पढ़कर मुझे फ़ोन करती है तो मन पुलकित हो उठता है । उन्होंने मेरी पुस्तक #कोईखुशबूउदासकरतीहै पढ़कर अपने विचार अपनी वाल पर शेयर किए है जो आप सबके साथ सांझा कर रही हूँ। कोई खूशबू उदासकरती है ---#कहानीसंग्रह -------------------------------------------लेखिका---#नीलिमाशर्मा -------------------------- कहानी बालपन की सहेली है ,माँ की लोरियों के साथ शुरु होती है ,आँचल में बँधी युवावस्था की धड़कनों को सप्रयास दबातेहुए न जाने कितने भीषण मार्गों से गुज़रती हुई कहानी चिता में भस्म होकर भी अपनीछाप पूरे ब्रह्मांड में छोड़ जाती है |मैं ऐसी कहानियों के बारे में कहना