Love by ️️Duty Singham - Series 3 - Part 2

  • 7k
  • 1
  • 4.2k

उसने अपने सीने की तरफ नज़रे झुका कर देखा उसकी ज्वैलरी ऐसे की ऐसे ही उसके गले में थी। अगर उसे फिरौती के लिए किडनैप किया गया होता तोह अब तक उसकी ज्वैलरी छीन ली गई होती। उसके शरीर में डर से कपकंपी छूट जाए जब उसने दूसरे कारणों के बारे में सोचा की उसको क्यों किडनैप किया गया होगा। कमरे का दरवाज़ा अधखुला हुआ था जहां से उसे किसी की परछाई नज़र आने लगी जिस वजह से वोह ज़ोर ज़ोर से चीखना चाह रही थी। पर उसने अपनी जीभ दबा ली और अपनी सांसे रोक ली। वोह अपनी आंखें