दानी की कहानी - 32

  • 4.9k
  • 1.9k

दानू ने कढ़ी बनाई ------------- दानी अपनी बातें सुनाते हुए हर बार किसी न किसी ऎसी बात का ज़िक्र करतीं जिससे बच्चों को कोई न कोई सीख मिलती इसके लिए हमने कभी उनको डाँटते हुए नहीं देखा वह बात को इस प्रकार से घुमाकर मनोरंजक तरीके से बातें सुनतीं कि हमें लगता कि हमें भी कुछ ऐसा तो करना चाहिए जो किसी न किसी के लिए उपयोगी हो समाज के लिए हम कुछ कर सकें हमें हमेशा दानी या तो झूले पर बैठी हुई मिलतीं या फिर बरामदे में अपनी उस कुर्सी पर जिस पर पहले