मुक्ति - अनचाहे सम्बन्ध से - 2

  • 4.7k
  • 2.4k

इसलिए सीधा अपने कमरे में चला आया था।वह अपने कमरे में आकर कपड़े बदलना ही चाहता था कि न जाने कैसे उसे उसके आने की भनक लग गयी और वह धड़धड़ाती उसके कमरे में चली आयी।कमरे में आते ही उसे ताना मारते हुए बोली,"दुल्हन ने आते ही न जाने ऐसा क्या जादू कर दिया कि तुम तो बिल्कुल बदल गए""उसके बोलने के लहजे से वह समझ गया उसके आज के व्यवहार से वह सख्त नाराज है।उसके बिगड़े हुए मूड को सही करने के लिए वह प्यार से बोला,"तुम खामखां में मुझ पर नाराज हो रही हो।जैसा तुम सोच रही हो