किंबहुना - 15

  • 3k
  • 1.6k

15 दफ्तर में सार्वजनिक अवकाश था, मगर ऑडिट के सिलसिले में नीलिमा और आरती दोनों को बैठना पड़ा। तो मौका पाकर नीलिमा ने बात उकसाई, शादी कब कर रही हो आरती! यकायक अप्रत्याशित प्रश्न सुन वह चैंक गई। फिर संभल कर बोली, जल्दी नहीं, पहले दोनों का तलाक तो हो जाए! तब कहा कि- तो अब तुम अपने ऊपर चैकीदार बिठाओगी! क्या मतलब आरती चकरा गई। मतलब यही बहना, नीलिमा ने समझाई, कि- दुबारा आदमी करके फिर से फालतू में पालतू गाय बनने जा रही हो, तुम! अरे, ये बात नहीं, वह चिढ़ती सी बोली, हमें न पहले शौक था,