हम दिल दे चुके सनम - 2

  • 5k
  • 2.7k

हेलो दोस्तो अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का एक 18 साल की लड़की है इसके 2 भाई बहन है, भाई का नाम सूरज है और बहन का नाम आकांक्षा है। अनुष्का एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है उसकी मां हमेशा उसे मना करती है लेकिन टीचिंग अनुष्का का सुख है जिसको पूरा करने के लिए अनुष्का टीचिंग करती है। अनुष्का अपने पापा की लाडली बेटी है। अनुष्का के अंकल अमेरिका में रहते है जो कभी कभी इनलोगों से मिलने इंडिया आते है। इस बार अनुष्का अपने पापा से एक अजीब तरह की जिद पकड़ ली थी अकेले अमेरिका जाने की