अतीत के पन्ने - भाग 27

  • 4k
  • 1.6k

आलेख एक दम खामोश रह गया पर कुछ भी नहीं बता पाया।फिर बस में दोनों बैठ गए और पुरे बस में ही आलेख एक दम शांत रहा। पिया को समझते देर नहीं लगा कि कोई ऐसी बात है जो दिल में चुभ गई है।फिर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।आज तो हमें लैब में जाना होगा।सबसे पहले रसायनिक विज्ञान है। सभी लैब में पहुंच गए और फिर सबको एक, एक विषय दे दिया गया।आलेख को भी विषय मिल गया और फिर वो भी करने लगा पर उसका ध्यान छोटी मां की बात में होने के कारण वो जैसे ही परिकल्पना करने लगा