मेजर ध्यानचंद

  • 8k
  • 3.8k

हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंदतुम मुझको यों ही भुला न पाओगे---- हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद बैस ----खेल दिवस (29 अगस्त ) एवं मेजर ध्यानचंद की जयन्ती(29 अगस्त 1905 ) की सभी मित्रों को हार्दिक बधाई एव शुभकामनायेंराजपूतों के गौरव ,विश्व के महानतम खिलाड़ी, हॉकी के जादूगर ---मेजर ध्यान सिंह (इलाहबाद के बैस राजपूत )की गाथा ---मुग़ल काल से लेकर सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अनेको राजपूत शूरवीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ाया है ।खेल के क्षेत्र में भी हमारे समाज के कई महान विभूतियों ने राजपूत समाज के साथ साथ अपने देश का