साउंडलेस लव - 13

  • 4.5k
  • 2.2k

आकाश के इतना कहते ही बारिश होने लगी जो देखते देखते और तेज हो चली थी | सर्दी की रात में बारिश और ठंडी हवा से आकाश का पूरा शरीर ठंड के कारण कंपकंपा रहा था लेकिन संदीप आकाश की बातें चुपचाप सुन रहा था और एक टक उसे देखे जा रहा था | उसकी बात सुनकर संदीप ने बारिश की ओर देखते हुए कहा - " क्या तुम्हें बारिश में भीगना पसंद है"?आकाश ने कहा -" नहीं.. मुझे बारिश में भीगना तो दूर बल्कि मुझे तो बारिश ही बिल्कुल पसंद नहीं, और वैसे भी सर्दी मे भला कौन बारिश