साउंडलेस लव - 12

  • 4.8k
  • 2.4k

बस यहीं से शुरू हुई एक अनोखी प्रेम कहानी, ऐसी प्रेम कहानी जो समाज, धर्म जाति, लिंग सबसे हटकर थी, एक ऐसी प्रेम कहानी जिसमें सीमा, बंधन, डर रस्में, समझौते कुछ भी नहीं था, बस था तो सिर्फ प्यार लेकिन हर प्रेम कहानी खुशहाल नहीं होती, कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो चीख चीख कर दुनिया को अपना दर्द बताना चाहतीं हैं पर अफसोस उन कहानियों की आवाज दुनिया के शोर में हमेशा के लिए कहीं खामोश हो जाती हैं | ******पार्टी में आकाश डांस करते-करते अब बहुत थक चुका था और सच तो यह था कि वह उस