मुस्कराते चहरे की हकीकत - 18

  • 3.4k
  • 1.9k

अवनी निशा के रूम से अपना सामान लेकर काव्या के अपार्टमेंट में आ जाती है जहां वह पहले रहती थी, यहां कोई नहीं था। रामू काका भी नहीं थे,,, अवनी अंदर आती है, कुछ देर आराम करती है और फ्रेश होकर वापस बेड पर लेट जाती है, उसके सिर में दर्द हो रहा था जिसे वह कब से अवॉइड कर रही थी,, फिर वापस उठ कर दवाइयों के बड़े से बॉक्स से कुछ गोलियां निकाल कर लेती है और बाहर गार्डन में आकर बैठ जाती है कुछ देर अकेले आंख बंद करके बैठी रहती है फिर अनुराग बजाज (काव्या के