मुस्कराते चहरे की हकीकत - 15

  • 3.7k
  • 1.9k

2 महीने बादअग्रवाल मेनशनसुधा जी, शालिनी से- बहु करण और काव्या आ रहे हैं ना आज.....शालिनी-हां मां... बात हुई थी मेरी उनसे, अभी कुछ देर में पहुंच जाएंगे...सुधा जी- और नित्या भी आज शाम को घर आ रही है....शालिनी, कुछ सोचते हुए- मां क्या हम सही कर रहे हैं कहीं उनको कोई प्रॉब्लम हुई तो.....सुधा जी- किसको क्या प्रॉब्लम होगी,,, सबके सामने विवान ने नित्या को वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा,,,,शालिनी- हा मां, दोनों बचपन से एक साथ है, बहुत अच्छी दोस्ती भी है दोनों में और एक दूसरे का ख्याल भी कितने अच्छे से रखते हैं,,