मुस्कराते चहरे की हकीकत - 13

  • 4.2k
  • 2.3k

R.k कम्पनीअवनी अंदर ऑफिस में जाती है जहां कंपनी के डायरेक्टर तरुण सिंघानिया, सीईओ रविंद्र जैन और दो-तीन लोग और बैठे थे अवनी, उनके पास जाकर- सॉरी सर.. दो दिन से ऑफिस ज्वाइन नहीं किया.... बट आई प्रॉमिस सर, मैं आज ही अपना वर्क कंप्लीट कर लूंगी,,,,तरुण सिंघानिया- मिस अवनी हमें आपके बारे में सब कुछ मालूम है और हमें बहुत गर्व है आप पर, आपने हज़ारों बच्चो की जान बचाई, देश के प्रति आपने अपनी जो जिम्मेदारी निभाई वह सच में काबिले तारीफ है और इससे भी ज्यादा की आपने दूसरी जॉब की वो भी अपनी मेहनत से.....अवनी, मुस्कराकर-