चरित्रहीन

  • 6.6k
  • 2.7k

"क्या हुआ ?",बॉस के चैम्बर से बाहर निकली अनुभूति के चेहरे पर उड़ती हवाइयाँ देखकर साथ ही काम करने वाली काया ने पूछा। "पता नहीं यार ,लॉक डाउन के बाद बॉस बिना वजह ही नाराज़ होते रहते हैं। हर चीज़ पर कारण बताओ नोटिस देते हैं। मैंने क्लाइंट के लिए क्वोटेशन तैयार कर दी थी और भेजनी तो मिस्टर सिन्हा को थी ;लेकिन उन्होंने नहीं भेजी। ",अनुभूति ने उदास स्वर में कहा। "पहले तो तू खुद ही क्वोटेशन भेज देती थी ?अब ये मिस्टर सिन्हा कब से भेजने लग गए। ",काया ने अपनी चेयर अनुभूति के पास ले जाते हुए