मुस्कराते चहरे की हकीकत - 10

  • 3.5k
  • 1
  • 1.9k

दो घण्टे बादभोपाल से बाहर एक बड़े से फॉर्म हाउस में गिरीराज और अभिषेक के अलावा चार लोग ओर बेठे थे और फॉर्म हाउस के चारो तरफ बहुत सारे गार्ड्स खड़े थे, तभी चार पांच गाडियां अन्दर आती हैं जिनमें पहली कार में अवनी और अरविन्द थे और दुसरी में विवान, उनके पिछे की कारों में पुलिस फोर्स थीं, पुलिस अभिषेक के फॉर्म हाउस को चारो तरफ से घेर लेती है और बाहर खड़े गार्ड्स के हाथ पैर बांध देती हैं। अरविन्द और अवनी अन्दर जाते हैं जहां अभिषेक, गिरीराज और बाकी लोग थे,,,,,,,,अभिषेक, ओर बाकी सब उन्हें देखकर हैरान