तेरी चाहत मैं - 14

  • 5.4k
  • 2.9k

CWS के ऑफिस मैं पहुच कर अजय ने देखा तो वो लोग ही वहां पर पहले पहुचे थे। ऑफिस मैं छोटा सा स्टाफ था, जो अपने कामों में लगा था। वो सबके पास पहुच कर बोला "क्या सीन है?" राज बोला "बस हम लोग ही हैं। अभी कोई आया नहीं है।"तभी एक लड़की वहां आई और सब से बोली "नमस्ते, मेरा नाम सिमरन है और मैं यहां काम करती हूं। आप सब शायद इंटरव्यू के लिए आए हैं?" सब बोले "जी हम इंटरव्यू के लिए आए हैं।" सिमरन बोली "ठीक है, आप सब मेरे केबिन मैं आ कर मुझे अपने