दुल्हन का हत्यारा - भाग -7

  • 7.4k
  • 4.3k

इंस्पेक्टर विजय प्रताप विमला देवी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहुँचा। रिसेप्शन पर अस्पताल के प्रबंशक डॉक्टर अजय चेतलानी के पास पहुँचा। डॉक्टर चेतलानी इस पतले दुबले शरीर का मालिक था। इस समय उसके शरीर मे सफेद रंग का ओवर कोट और कंधे में स्टेथेस्कोप लटक रहा था। नाक में एक पावर चश्मा टिकी हुई थी। देखने मे वह पूरी तरह से किसी पुरानी फ़िल्म का कमेडियन लग रहा था। इंस्पेक्टर विजय उसे ऊपर से नीचे गौर से देखे जा रहा था। इंस्पेक्टर को अपनी ओर इस तरह से देखता हुआ पाकर,असहज होते हुए डॉक्टर चेतलानी ने कहा - इस तरह से