यह जिंदगी तुम्हारी है

  • 3.9k
  • 1
  • 1.4k

H.K.N. engineering college of Delhi, (काल्पनिक नाम) की चार मंजिला बिल्डिंग के नीचे पिछले एक घंटे से भारी भीड़ जमा थी,, कॉलेज स्टूडेंट्स, टीचर्स और आसपास के कुछ लोग खड़े थे,,, सबकी नजरें बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर टिकी थी, जहां एक 24- 25 साल की लड़की छत के ऊपर खड़ी थी,,,। नीचे उस लड़की की मां, पिता, भाई और दोस्त उसका नाम लेकर रो रहे थे, तो कुछ लोग उन्हे चुप करा रहे थे।पिता के एक हाथ में माइक था और दूसरे हाथ में फोन पकड़े हुए थे,,,पिता, रोते हुए उस लड़की की तरफ देखकर - तनु... बेटा नीचे