अंधेरा कोना - 17 - अनोखी भेट

  • 5.8k
  • 2k

सुखविंदर को कॉल आया, उसने देखा कि कोई अनजान नंबर से कोल है,सुखविंदर : हैलो जी lसामने कोई आदमी की आवाज थी,आदमी : हैलो, मैं M. G Road पर खड़ा हू, मेरी गाड़ी के इंजन मे ख़राबी है , इसलिए मुजे टोईंग की जरूरत है, तो आप आ सकते हो?सुखविंदर : हाँ लेकिन जाना कहां है?आदमी : मुजे, बिल्लोर - वेस्ट, 80 ft. रोड पर आई, सुख निवास कॉलोनी पर मेरी कार ले जानी है, आओगे? सुखविंदर : जी हाँ, आ जाऊँगा, 500 INR चार्ज रहेगा सर l आदमी : कोई बात नहीं जल्दी से आ जाए lसुखविंदर : सर