मुस्कराते चहरे की हकीकत - 7

  • 3.6k
  • 2k

अगले दिन सुबह 7:00 बजेअवनी सुबह उठती है तो दिखती हैं कि उसके पास गर्म पानी,पट्टियां और कुछ टैबलेट्स पड़ी हुई थी तब उसे रात की याद आती हैं की लास्ट टाइम विवान उसके साथ था अवनी घबराकर बाहर आती हैं लेकिन विवान यहां नहीं था, अवनी वही बैठ जाती हैं और रात को जो हुआ सोचने लगती हैं तभी काव्या का फोन आता हैकाव्या- अवि आज तुम्हें कही नही जाना, जल्दी से मेरे घर आ जाओ प्लीज़ मम्मा- पापा सब तुम्हारा वेट कर रहे हैं मना मत करना.........अवनी- ऑके मै अभी आती हूं, मैने कहा था ना में कहीं