साउंडलेस लव - 10

  • 4.7k
  • 2.3k

आकाश की बात सुनकर तीनों दोस्तों में बहस छिड़ गई | नमन और पूजा ने रट लगा दी थी कि “ तुम्हें चलना है तो चलना है, क्या तुम हमारी एक बात नहीं मान सकते” इसलिए आकाश को इन दोनों के आगे हार माननी ही पड़ी | काफी देर तक कहने सुनने के बाद आकाश पार्टी के लिए मान गया, और कुछ देर बाद नमन और पूजा चले गए | आकाश नमन को इतने सालों से जानता था इसलिये उसकी बात टाल नही सका | आकाश हमेशा अपनी जिंदगी में अपने हुनर के बल पर कुछ करना चाहता था और