साउंडलेस लव - 9

  • 4.9k
  • 1
  • 2.6k

उसकी बात सुनकर नमन ने लगभग डांटते हुए कहा - "परेशानी है इसीलिए बोल रहा हूं, तुम्हें देखकर साफ साफ पता लग रहा है कि तुम अंदर से खुश नहीं हो, बस जिंदगी जी रहे हो, मेरी मानो तुम्हें प्यार की जरूरत है, कोई लड़की ढूंढ लो और शादी कर लो , मुझे देख रहे हो मैं भी कितना चिड़चिड़ा बहका सा रहता था लेकिन जब से पूजा मेरी लाइफ में आई है लाइफ एकदम बिंदास स्मूथ दौड़ रही है और पहले यह हिलती भी नहीं थी अपनी जगह से और कितना रिफ्रेश फील करता हूं मैं, हर चीज की