साउंडलेस लव - 8

  • 4.9k
  • 1
  • 2.4k

नमन और आकाश को मिले अब काफी समय हो चुका था, आकाश ने तो कई बार सोचा नमन से मिलने के लिये पर उसने कहा नही, वो ऐसा ही था ज्यादा सोचता जो था, उसे लगता था कि नमन पूजा के साथ बिजी होगा उसे क्या परेशान करना | उधर नमन भी अब आकाश से मिलने के लिये कई दिनों से सोच रहा था इसलिये कुछ दिन बाद वो पूजा के साथ अचानक आकाश से मिलने उसके घर आ गया | दोनों एक दूसरे के गले लगकर हाल पुछने लगे कि तभी नमन बोला "क्या यार ना कोई फोन, ना