साउंडलेस लव - 7

  • 4.1k
  • 2
  • 2.2k

कुछ देर बाद आकाश अंदर आते हुए बोला “ ऐसा करते हैं अब घर चलते हैं” |ये सुनकर नमन ने आकाश को आँखें दिखाईं तो आकाश ने उससे ज्यादा बड़ी आंखें नमन को दिखाकर पूजा की तरफ देखने लगा | पूजा वहां से चली गई | कुछ देर बाद दोनों अस्पताल से बाहर आ गये और कार में बैठ गये |आकाश ने कहा “ ऐसा करो तुम मेरे यहां चलो, मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ सकता, तुम्हारी तबीयत खराब है” | ये सुनकर नमन जोर जोर से हंसने लगा “ हा हा हा हा हा हा हा.... अरे मेरे भाई...