भूली बिसरी खट्टी मीठी यादे - 27

  • 4.5k
  • 1.9k

शादी के बादएक दिन शाम को भार आया तो देखा पत्नीअब यहां आगे बढ़ने से पहले पत्नी का नाम बताना जरूरी है।उसका नाम इंद्रा है लेकिन एक दूसरा नाम जो स्कूल में या सर्टिफिकेट में नही है।वह उसका घरेलू नाम है,गगन और प्यार से उसके मम्मी पापा उसे गगगो नाम से बुलाते थे।और मैने भी ऐसा ही किया। क्या देख रही हो? मैं कमरे से बाहर आया तो मैंने उसे ढूंढते हुए देखकर कहा। खाना बनाना है।लकड़ी नही मिल रही चूल्हा जलाने के लिए। पहले भी शायद बता चुका हूँ।उन दिनों गांव में चूल्हा और शहरों में अंगीठी पर खाना बनता था।स्टोव आदि भी