गरीबी एक इम्तेहान

  • 5.1k
  • 2.1k

पंकज आज लास्ट वार्निंग है अगर दो दिन में स्कूल फीस जमा नहीं हुई तो मैं तुम्हें स्कूल से निकाल दूंगा... प्रिंसिपल कक्ष से प्रिंसिपल की कड़कती आवाज सामने खड़े बारहवीं कक्षा के पंकज के कानों में गूंजी,,,,सर.. सर आपको पता है ना मेरे घर की हालत इस वक्त बिल्कुल ठीक नहीं है मैं धीरे-धीरे करके फीस दे दूंगा,,,, पंकज ने डरते हुए प्रिंसिपल के सामने अपनी बात रखी,,,इस वक्त प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर था और पंकज की किसी बात का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था वह गुस्से में बोले- 10 दिन बाद बोर्ड एग्जाम