पिछले पाठ में हमने गुमनाम राजाओं की सूची में शामिल राजा बप्पा रावल के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में जाना था । आइए अब अन्य ऐसे राजाओं के बारे में जानते हैं जो भारतीय इतिहास में गुमनाम रह गए :- 3) ललितादित्य मुक्तपदि : ललितादित्य मुक्तपदि कश्मीर के करकोट राजघराने के शासक थे । कश्मीर के मशहूर लेखक व कवि कल्हण ने अपनी किताब 'राजतरंगिनी' में इनका तथा इनके साम्राज्य का जिक्र किया है । कई विद्वानों तथा इतिहासकारों के अनुसार ललितादित्य का साम्राज्य विश्व के सबसे विशाल साम्राज्य में से एक था । एक विदेशी इतिहासकार के