साउंडलेस लव - 6

  • 4.5k
  • 2.5k

आकाश ने मदद के लिए डॉक्टर और नर्स को पुकारा तो शोर सुनकर एक दूसरा डॉक्टर और वही नर्स आ गई |उस नर्स ने आते ही कहा “ क्या हो गया सर? अभी तो आप लोग बिल्कुल ठीक थे, तभी डॉक्टर ने कहा “ प्लीज आप इनको पकडिये और यहां लिटाइए” | आकाश ने घबराते हुए कहा “ थोड़ा सा वायरल था और अभी मेरे साथ बात भी कर रहा था और अचानक से गिर पड़ा” |डॉक्टर ने कहा “ वायरल आने की वजह से इनको हो सकता है वीकनेस ज्यादा आ गई हो और इसलिए आप परेशान मत होइए