हमने दिल दे दिया - अंक १९

  • 4.1k
  • 2.1k

अंक १९ - दिव्यांश      दिव्या की हालत आराम करने लायक हो गई थी लेकिन अंश की हालत आराम हराम जैसी हो गई थी | डोक्टर ने दिव्या को ६ से ७ दिन तक अस्पताल ले जाने को कहा था और वहा पर दिव्या को इतने दिन तक लेके जाना मतलब खुद शेर के मु में अपना मु रखकर ५ मिनिट देखना की हम बचेंगे की नहीं यहाँ पर वो शेर मानसिंह जादवा थे और उनके मु में शिर अंश का था जिसे मानसिंह जादवा कभी भी ख़त्म कर सकते थे |     सारे दोस्त अंदर थे और अंश