अंक १७ - बढती उलझने कहानी अब हर तरफ से करवटे लेने लगी थी जिसकी वजह से अब बहुत जल्दी अंश, ख़ुशी और दिव्या के जीवन में भूचाल आने वाला था | इस तरफ भवानी सिंह जो वीर के कॅश में जरासा भी इच्छुक नहीं था उसके बजाय अब उस ट्रक के तालाब में से मिलने के कारण अब वह इस कॅश में बहुत ध्यान देने लगा है क्योकी उसे अब लगने लगा है की वीर का कोई अकस्मात नही हुआ था उसका जरुर मर्डर हुआ है तो अब सवाल यह है की यह मर्डर किया किसने है ?