अंधेरा कोना - 15 - श्मशान का रास्ता

  • 7.6k
  • 2.9k

अनंतगढ़ का वो विरान सा पड़ा रास्ता! वो रास्ता आगे जाकर शहर से दूर आए श्मशान घाट की ऑर जा रहा था, उसी रास्ते पर तीन दोस्त अपनी बाइक पर सवार होकर उसी श्मशान की ऑर जा रहे थे l अनंतगढ़ का वो रास्ता जहा आगे श्मशान था उस रास्ते पर सूर्यास्त होने के बाद कोई भी नहीं जाता था दरअसल अनंतगढ़ के लोगों का कहना था कि उस रास्ते पर भूत प्रेत का साया था वहाँ श्मशान होने के कारण पेरानॉर्मल ऐक्टिविटीस होती है l उन तीन दोस्तों का नाम हिमेश , जॉन और अमन था वो तीनों 24-25