Secret Admirer - Part 77

(25)
  • 8.5k
  • 1
  • 4.6k

"तुम खुश लग रही हो," कबीर ने शीशे में देख कर अमायरा को कॉमेंट किया, जब वोह सुबह तैयार हो रही थी। अमायरा ग्रीन कलर के पंजाबी सूट में थी, जिसमे की हर इंच से अमायर पक्की पंजाबन लग रही थी और कबीर की उससे नज़र नही हट रही थी, वोह बस उसे निहारे जा रहा था। "वोह हूं।" अमायरा ने खिली खिली मुस्कुराहट से कहा। "मैं सच में उम्मीद कर रहा हूं की तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह मैं हूं।""वैसे, आप भी हैं।""वैसे घुमा फिरा के बोलने को बजाय क्या तुम मुझे यह बताने का कष्ट करोगी की वजह क्या