Junoon Se Bhara Ishq - 16

  • 7.9k
  • 1
  • 4.6k

Priya ka touch अभय ने गुस्से मे वहा रखा सामान फेकना शुरु कर दिया। सब जानते थे की अगर अभय की तबियत ठीक न हो तो वो ऐसे ही चीडता है। इसलिए ऐसे वक्त मे उससे दूर रहना ही बेहतर रहता था। पर फिलहाल उसकी बिना परमिशन के वो लोग बहार भी नही जा सकते थे। इसलिए सबष्पना सर झुकाकर खडे रहे। वही, प्रिया को कुछ भी समज नही आ रहा था। उसे बस अभय के गुस्से को देख डर लग रहा था। आखिर कार ये सब तो उसकी ही वजह से ही तो हुआ था। उसका दिल कर रहा