चिकनी - चुपड़ी दुनिया

  • 5.8k
  • 2.1k

बहुत पुरानी बात है, एक दिन मांजी ने घर में काम करने वाली महरी को दो रोटियां पकड़ाते हुए कहा - सुन, ये घी लगी हुई रोटी तो तू खा ले, और ये दूसरी रूखी रोटी को जाते समय किसी गाय को खिलाती जाना। महरी ने रोटियां ले लीं और दोनों को ध्यान से देखने लगी। दोनों उसी की बनाई हुई तो थीं। लेकिन एक रोटी पर घी लगा हुआ था। महरी चुपचाप बैठ कर रोटी खाने लगी। वह मन ही मन सोचती जाती थी कि लोग गाय को रोटी क्यों खिलाते हैं? फिर ख़ुद ही फ़ैसला भी कर लेती,