साउंडलेस लव - 3

  • 5.1k
  • 2
  • 2.8k

आकाश को बड़ा गुस्सा आ रहा था, उसे बार-बार लग रहा था कि उसने उस लड़के के दो थप्पड़ क्यों नहीं मारे, इतनी बत्त्मीजी से बात कर रहा था और इसके बावजूद भी आकाश ने उसको कोई जवाब नहीं दिया लेकिन क्यों?? आज का तो दिन ही खराब है पता नहीं कैसे-कैसे लोग पाले पड़ जाते हैं, उसे यह बात नहीं समझ आ रही थी कि वह उसको कुछ कह क्यों नहीं पाया, वो तो बस उसकी और देखता रहा और उसकी बातें सुनता रहा आकाश यही सोचता सोचता अपने कंपटीशन के लिए चला गया, आकाश एक बहुत ही