हाड़ी रानी सहल कंवर

  • 24.7k
  • 6.2k

हाड़ी रानी सहल कंवर -नाम- बून्दी इतिहास में हाड़ी रानी का नाम सलेह कंवर या सहल कंवर मिलता है।कविराजा श्यामलदास द्वारा रचित वीर विनोद में हाड़ी रानी का नाम कुँवरा बाई का उल्लेख है।जबकि सलूम्बर में हाड़ी रानी का नाम इन्द्र कंवर होने का उल्लेख मिलता है।जन्म - बसन्त पंचमीपिता व वंश-हाड़ी रानी सहल कंवर का जन्म हाड़ा चौहान राजवंश में हुआ था,वे बून्दी नरेश राव राजा शत्रुशाल हाड़ा के पुत्र भूपति सिंह की पौत्री व संग्राम सिंह की पुत्री थी।भूपति सिंह,राव राजा भाव सिंह जी भ्राता थे।जिनका स्मारक क्षार बाग में स्थित है। इतिहास में उल्लेख मिलता है कि