सपने - (भाग-49)

  • 3.6k
  • 1.6k

सपने......(भाग-49)18 साल बाद........"डैड आज मेरा 18Th बर्थडे है मुझे आप क्या गिफ्ट देने वाले हैं? डैड--- "वो तो सरप्राइज है, शाम को पार्टी में मिलेगा मेरी प्यारी गुल्लो"!"डैड कितनी बार कहा है कि आप मुझे अब गुल्लो मत बुलाया करो, Now I am a big girl"!डैड--- "तुम 18साल की हो गयी और टाइम का पता नही चला, तुम 50की हो जाओगी तब भी तुम गुल्लों ही रहोगी मेरे लिए"। "ओ. के डैड मैं अपनी फ्रैंडस के साथ बाहर लंच पर जा रही हूँ, पार्टी से पहले आ जाऊँगी, आप चिंता मत करना और मॉम को भी बता देना प्लीज"! डैड--