साउंडलेस लव - 1

  • 10k
  • 5.8k

कहते हैं इस दुनिया में प्यार ईश्वर का बनाया हुआ सबसे अनमोल जज्बात है अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं तो वह रिश्ता, रिश्ता नहीं बल्कि बोझ बन जाता है, ईश्वर ने प्यार करने का अधिकार सबको दिया है लेकिन उसी ईश्वर के बनाए हुए इंसान ने, इस समाज ने, अपनी झूठी सामाजिकता की दुहाई देकर, खोखले रीती रिवाज और मान मर्यादा की दुहाई देकर और इस प्यार को जाति, धर्म, लिंग, रंग और रूप मे बाँधकर कई लोगों से यह हक छीन लिया है क्या सच में ऐसा होता है कि प्यार करने का हक भी सिर्फ कुछ