क्रिमिनल जस्टिस – अधूरा सच रिव्यू

  • 5.8k
  • 1
  • 2.3k

क्रिमिनल जस्टिस – अधूरा सच वेब सीरीज आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे। पिछली 2 सीरीज की तरह बहुत ही आला दर्जे का कोर्ट रूम ड्रामा है। कोर्ट हो और पंकज त्रिपाठी हो तो इंटरटेनमेंट तो होगा ही। प्लॉट है की एक व्यक्ति को मुजरिम बनाकर गिरफ्तार किया गया है पर उसको बचाने में एडवोकेट माधव मिश्रा अपना जी जान लगा देते हैं। पर यहां कुछ खास बातों को आपके सामने लाया गया है जिन्हें देख और जान कर शायद आपके रोंगटे खड़े हो जाएं।