Unsolved Case - Part 6

(11)
  • 7.6k
  • 4.2k

एपिसोड 6 ( खुनी की तलाश ) सीन 1 जहाँ एक तरफ माया कूद को बचाने के रस्ते पर थी , वहीँ यहाँ ऑफिस मैं शौर्य को उस इन्सान का स्केच मिल गया था , जिसने पार्सल ऑफिस मैं पहुंचाया था | शौर्य , राजीव से कहता है ,, शौर्य : राजीव , इस आदमी का पता लगाओ | मुझे इसके बारे मैं सब जानना है | राजीव : शौर्य ये देखो , हमारे रिकॉर्ड मैं इसके बारे मैं पहले ही बताया है | इसका नाम है , मुकेष | ये पहले भी एक मर्डर के केस मैं जेल जा