लव लाइफ - भाग 6 - कॉन्ट्रैक्ट और ख्याल

  • 4.7k
  • 3
  • 3k

श्रेया ने धीरे से पेपर्स अपने हाथ में लिए और उनको बड़े ध्यान से पढने लगी उन पेपर्स को पढ़ते ही श्रेया ज़ोर से चीलाई | श्रेया : कॉन्ट्रैक्ट ? 5 करोड़ ? ये सब क्या है मिस्टर जिंदल ?"अक्षत को , श्रेया को इस तरह देखकर बहुत मज़ा आ रहा था | वो श्रेया के चेहरे पर गुस्सा , साफ़ साफ़ देख सकता था | पर अक्षत खुद की ख़ुशी को श्रेया को दिखा नही सकता था। वहीँ दूसरी तरफ अक्षत नर्वस भी था , की अगर श्रेया ने उसका ऑफर ठुकरा दिया तो ? अक्षत ने जेसा सब