सपने - (भाग-37)

  • 4.1k
  • 1.9k

सपने.......(भाग-37)श्रीकांत और सोफिया की शादी बहुत अच्छे ढंग से निपट गयी थी तो सब खुश थे। श्रीकांत अपनी फैमिली के साथ अपने गाँव चला गया......इस बीच सोफिया के कपड़े और कुछ सामान उसका भाई फ्लैट में छोड़ कर गया था....क्योंकि वापिस आने के बाद उन्हें उसी रात हनीमून के लिए निकलना था। आस्था का अब पूरा ध्यान अपने प्ले पर था जिसमें सिर्फ दो दिन बचे थे......। आस्था को नींद आ रही थी और नचिकेत का फोन भी आ रहा था कि कब तक वो आ रही है..... तोआस्था को निकलना ही पड़ा रिहर्सल के लिए। आदित्य तो मजे से