सपने - (भाग-36)

  • 5.2k
  • 2.3k

सपने......(भाग-36)अगली सुबह बहुत भागदौड़ वाली थी.......।होटल में सब इंतजाम होने के बाद भी काफी काम निकल ही आता है......शादी से पहले कुछ रस्में जो सोफिया के परिवार के साथ होने वाली थीं, वो भी तो श्रीकांत की फैमिली ने ही करवानी थी.......तो हर काम भी डबल था......आदित्य और नवीन बाहर के सब काम कर रहे थे और राजशेखर को श्रीकांत के साथ पूरा टाइम रहने के लिए मना ही लिया था.......राजशेखर जब से बैंग्लुरू से आया था उसके कुछ दिनों के बाद से ही उसके अप्पा के फ्रैंड की बेटी रश्मिकीर्ति से मिल रहा था.....काफी सुंदर और सुलझी हुई लड़की