Confession - 3

  • 6.6k
  • 4k

3   सबने  वहाँ  जाकर  देखा कि  रिया  और सागर  ज़मीन  पर गिरे  पड़े  है  । तभी किसी ने कहा कि कोई जंगली  साँप  काट गया  है । किस्मत  अच्छी है, साँप जहरीला  नहीं था । किसी  का कोई पालतू साँप हो सकता  है । शुभांगी  ने रिया  के गाल हिलाए, सागर को  विशाल  और अतुल होश  में  लाने लगे । तभी किसी  स्थानीय  खड़े  व्यक्ति ने  कोई पेड़  से पत्ता तोड़कर  उनके  पैर  पर  रगड़ा  तभी उन  दोनों  को होश आ गया। दोनों  को सहारा  देकर  जीप  तक लाया  गया  ।  अनन्या  ने विशाल  को रोकते  हुए  कहा, मुझे