बेशक इश्क - Part-10

  • 4.7k
  • 1
  • 2.1k

रूपिका यह सारा नजारा देखकर चौंक उठती है, उसे कुछ समझ नही आता, कि गार्गी और मानव उसे मारना क्यो चाह रहे थे और यह लडका कौन था । रूपिका लडके के हाथ से बह रहे खून की तरफ देखती है, वही मानव और गार्गी उस लडके को गुस्से से घूर रहे होते है । " तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बीच में आने की, अब तुम नही बचोगे,,,,!!!! गार्गी ने भयानक आवाज में कहा । वो लडके के हाथ से तलवार निकालने की कोशिश करती है पर नहीं निकाल पाती तभी उसकी तलवार को लगाओ हुआ सारा खून हवा में