बचपन का प्यार

  • 7.9k
  • 2.5k

बचपन में एक सीधा साधा और शांत स्वाभाव का लड़का था। घर से स्कूल और स्कूल से घर फिर शाम को दोस्तों के साथ खेलना और बाकि समय बस पढ़ाई यही मेरा रोज का दैनिक कार्य था। जिस जगह हमारा परिवार रहती था, उसी बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर रोशनी नाम की लड़की रहती थी।जिसकी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई भी था। मैं और रौशनी भी अक्सर साथ में खेला करते थे, क्योंकि शाम के समय हम सब हमेसा साथ में मिल कर खेला करते थे जिसमें लड़के और लड़की दोनों थे। मैं शुरू से ही रौशनी को