पेहचान - 13 - अब इस अकडू को कैसे समझाऊँ?

  • 4k
  • 2.3k

पीहू बोली देखो मुझे job की जरूरत थी ,तो मैं अर्जुन सिखावत के पास नौकरी मांगने गयी थी, मुझे नौकरी भी मिली ,कल मेरा पहला दिन था तो मैं ऑफिस गयी थी तभी लापरवाही के वजह से मेरा पैर पानी पर आया और मैं फिसल गयी तभी अर्जुन सिखावत ने मुझे पकड़ा था । ये तबकी तस्बीर है! अभिमन्यु बोला wow खुद तो अभी इतना बोल रही थी मैं कहानी बना रहा हूँ, असल मैं तो कहानी बनाने मैं तुम माहिर हो... पीहू बोली मतलब? अभिमन्यु बोला तुम कह रही हो अर्जुन ने तुम्हे नौकरी दी अच्छा एक बात बताओ